कोरोना को चुनौती दे रहीं 'विशेष बच्चियां', मास्क बनाकर कर रही हैं निशुल्क वितरण
कोरोना के खिलाफ जंग में बड़ों के साथ बच्चे भी कूद पड़े हैं। ऐसी ही तीन विशेष बच्चियां हैं पूजा, मुस्कान और पूनम। व्याधियों को भुला कर भी इस कठिन समय में समाजसेवा में जुट गई हैं। ये तीनों बच्चियां इन दिनों युद्ध स्तर पर मास्क तैयार कर रही हैं। तो वहीं दूसरी ओर कैंसर पीड़ित बच्चों की माताएं भी ग्रामी…